हल्द्वानी। उत्तराखंड सरकार ने राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखेते हुए 11 मई से 18 मई तक पूरे प्रदेश में कोविड कर्फ्यू लागू करने की घोषणा के बाद आज जहां बाजारों में खरीददारी करने वालों की भीड़ लग गई, वहीं नैनीताल रोड पर डोलमार में शराब की दुकान में भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
इस शराब की दुकान के खुली होने की सूचना के बाद हल्द्वानी के अलावा ज्योलीकोट, नैनीताल और भवाली से भी लोग शराब लेने पहुंच गए। भारी भीड़ के कारण कई बार जाम की स्थिति पैदा हो गई। शराब खरीदने वालों ने सामाजिक दूरी कि भी पालन नहीं किया। इस शराब की दुकानमें लगी भीड़ की वीडियो और फोटो आज जमकर वाइरल हुई।