देहरादून। उत्तराखंड राज्य में दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए राज्य सरकार समय-समय पर कोविड-19 से बचाव संबंधी फैसले लेती रही है। इसी क्रम में उत्तराखंड के शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने प्रदेशवासियों से अपील किया है कि हो सके तो इस कोरोना संकट के दौरान होने वाली शादियां कैंसिल कर दें। क्योंकि वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है ऐसे में लोगों को सबसे पहले अपनी जान की सुरक्षा होनी चाहिए।
लोग थोड़ा इंतजार करें और स्थितियां सामान्य होने तक शादियों को कैंसिल कर दें। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने यह तर्क दिया है कि राज्य सरकार ने पहले ही आदेश जारी कर शादियों में शामिल होने वाले लोगों की संख्या को मात्र 20 तक ही सीमित कर दिया है। ऐसे में लोगों को अपनी जान की सुरक्षा पहले करनी चाहिए। लिहाजा इस कोरोना संकट को देखते हुए लोगो को अपनी शादियो को स्थितियां सामान्य होने तक कैंसिल कर देनी चाहिए।