वैश्य महासभा का गणेश महोत्सव: देशभक्ति की थीम पर हुई फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। वैश्य महासभा हल्द्वानी के गणेश महोत्सव कार्यक्रम में आज की शुरुआत सुबह 8:00 बजे रामलीला ग्राउंड में गणेश जी की आरती से हुई। इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया। शाम के कार्यक्रम की शुरुआत प्रवचनों से हुई। उसके बाद आनंदा एकेडमी, राजमणि डांस ग्रुप आदि विभिन्न संस्थाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। उसके पश्चात 3 से 9 वर्ष के आयु के बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का कार्यक्रम हुआ जिसकी थीम देशभक्ति और धार्मिक-सांस्कृतिक थी। आज के विशिष्ट अतिथि विधायक लालकुआं मोहन बिष्ट, रेनू अधिकारी, कनक चंद्रा, मोहिनी रावत ने बताया कि वैश्य महासभा विगत कई वर्षों से क्षेत्र का सबसे बड़ा गणेश महोत्सव का आयोजन करती आ रही है। समाज में एकता का संदेश भी दे रही है। अध्यक्ष आलोक शारदा और महामंत्री भवानी शंकर नीरज ने सभी अतिथियों को पटका पहनकर स्वागत किया। इस मौके पर प्रेम गुप्ता, भगवान सहाय अग्रवाल, बिंदेश गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता, राजीव अग्रवाल, सुधीर जैन, शैलेश गुप्ता ऋषि, राशि जैन, वैभव गुप्ता गांधी, राम किशोर अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, अतुल जायसवाल, कपिल अग्रहरि, सीमा देवल, विपुल अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित थे।

Ad