हल्द्वानी के बाद अब काशीपुर में एक करोड़ रुपए की स्मैक बरामद, एक तस्कर हुआ गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर। हल्द्वानी के बाद अब काशीपुर कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए लगभग एक करोड़ रुपए की स्मैक बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने आज काशीपुर कोतवाली में खुलासा करते हुए बताया कि स्मैक के कारोबार की सूचना मिलने पर ढेला पुल के पास चैकिंग के दौरान सुल्तान खां पुत्र स्व0 मन्ने खां उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 8 डॉक्टर दिल्ली वालों के पास मोहल्ला थाना साबिक बांसफोड़ान थाना काशीपुर हाल पता मोहल्ला काली बस्ती अल्ली खां बांसफोड़ान थाना काशीपुर को पकड़ा। तलाशी में उसके पास एक किलो 24 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर पुलिस को बताया कि वह बिजली मिस्त्री है। घरेलू पारिवारिक जिम्मेदारी के कारण ज्यादा आर्थिक बोझ पड़ जाने के कारण उसे पैसे की काफी जरुरत थी। वह कम समय में ज्यादा पैसा कमाना चाहता था। इसी लालचवश वह छुटपुट स्मैक का काम करने लगा। वह स्मैक तस्कर रेशमा को पूर्व से जानता था। कुछ समय पूर्व जब पुलिस ने रेशमा के लिये स्मैक सप्लाई करने वाले तस्कर अमरुद्दीन को स्मैक में जेल भेजा तो उसके बाद वह रेशमा से मिला। रेशमा ने उसे अमरुद्दीन के जेल जाने तथा उसके लिये बड़ी मात्रा में काम करने तथा इसके एवज में कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का लालच दिया। लालचवश उसे रेशमा से हामी भर दी तथा बड़े पैमाने पर स्मैक बरेली से काशीपुर लाने लगा। बरेली से स्मैक लाकर वह उस स्मैक को रेशमा के कहने पर काशीपुर क्षेत्र में अलग-अलग लोगों को बेचता था।
बीते रोज भी वह रेशमा के कहने पर वह दूसरी ड्रग्स पैडलर शमीमजहां पत्नी मौ0 जुनैद उर्फ बबलूढोडी व उसके बेटे अनस निवासी काशीपुर से उसके घर के पास से ली थी। जिसे उसने काशीपुर एवं कुण्डा क्षेत्र में अलग-अलग लोगों को सप्लाई करना था। अनस और शमीमजहां भी काशीपुर से स्मैक में पहले जेल जा चुके हैं। यह स्मैक रेशमा ने फतेहगंज बरेली से अनस के हाथों शमीमजहां को भिजवायी थी। मुझे किस आदमी को देना है यह मुझे रेशमा ने फोन करके मुझे काशीपुर पहुंचने पर बताना था। उसने कहा कि जब तक मैं इस स्मैक को आगे देता तब तक पुलिस ने पकड़ लिया।

Ad
Ad