नैनीताल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर गांधी जयंती से पूर्व 1 अक्टूबर 2023 को “एक तारीख एक घंटा एक साथ” नारे के साथ “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत श्रमदान हेतु बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा नैनीताल जिले में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस आयोजन में बैंक के कर्मचारी, स्थानीय प्रशासन और स्थानीय निवासियों ने एकत्र साथी बनकर इस महत्वपूर्ण संदेश को पहुंचाने के लिए एक साथ काम किया। यह आयोजन गांधी जयंती के मौके पर स्वच्छता के प्रति आदर्श और समर्पण का प्रतीक था, और इसके तहत कई स्वच्छता अभियान भी आयोजित किए गये जिनमे ज़िले के पाँच स्थानों जिसमे दो ग्रामीण व तीन शहरी स्थलों का चयन कर स्वच्छ किया गया। ग्रामीण स्थल के अंतर्गत सामुदायिक विकास केंद्र डूंगरपुर हल्दुचौड़, पूरन सिंह मोहन सिंह इंटर कॉलेज कुंवरपुर व शहरी क्षेत्र के अंतर्गत मेट्रोपोल पार्किंग मल्लीताल नैनीताल, रामलीला ग्राउंड ऊंचा पुल कालाढूंगी रोड, एवं नवीन मंडी इंदिरा नगर रोड हल्द्वानी व आसपास के स्थान सम्मलित थे।
इस अवसर पर नगर पालिका नैनीताल अध्यक्ष सचिन नेगी, अधिशासी आधिकारी आलोक, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, बैंक ऑफ़ बड़ौदा के उप क्षेत्रीय प्रमुख धर्म दीपक, ज़िला अग्रणीं बैंक प्रमुख के. आर. आर्य, समेत बैंक ऑफ़ बड़ौदा के स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों ने भी बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।
इस आयोजन के माध्यम से, समाज में स्वच्छता के महत्व को प्रचार करने का प्रयास किया गया और ‘स्वच्छता ही सेवा’ की भावना को बढ़ावा दिया गया।