रामनगर। डेंगू के प्रकोप से वार्ड वासियों को निजात दिलाये जाने के लिये सभासद रूबीना सैफी व उनके प्रतिनिधि डॉ. जफर सैफी के द्वारा वार्ड मे सफाई अभियान व कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया गया, जिसकी वार्डवासियों के द्वारा मुक्त कंठ से प्रशंसा की गयी। केन्द्र व राज्य सरकार के निर्देश पर अमल करते हुये प्रदेश के स्वास्थ मंत्री डॉ. धनसिंह रावत व स्वास्थ सचिव के निर्देश पर सूबे के सभी जिलाधिकारियों के द्वारा अपने-2 जिलों में कीटनाशक दवाओं के छिड़काव के निर्देश सभी उपजिलाधिकारियों को दिये गये हैं। शासन व प्रशासन के निर्देशो के पालन मे रामनगर पालिका बोर्ड की बीती बैठक मे पालिकाध्यक्ष व सभासदों ने इसके लिये बजट पास किया था। मौजूदा समय मे डेंगू के प्रकोप को देखते हुये जिलाधिकारी सुश्री वंदना के निर्देश पर उपजिलाधिकारी राहुल शाह के द्वारा नगर व ग्रामीण क्षेत्रो मे कीटनाशक दवाओ के छिड़काव के निर्देशो के मद्देनजर पालिकाध्यक्ष हाजी मौ. अकरम की अगुवाई मे पालिका ईओ महेन्द्र कुमार यादव, कार्यवाहक स्वास्थ निरीक्षक लल्ला मियॉ, पालिका के सफाई नायको व पर्यावरण मित्रो के द्वारा नगर के सभी 20 वार्डो मे मच्छरनाशक दवाओ के छिड़काव व साफ-सफाई का विशेष अभियान शुरू किया गया है। अभियान के तहत सभासद रूबीना सैफी के प्रतिनिधित्व वाले वार्ड 18 के मौहल्ला बम्बाघेर-मोतीमहल मे सभासद प्रतिनिधि डॉ. जफर सैफी की देखरेख मे पालिका के सफाई नायक सुनील कुमार व पर्यावरण मित्रो के द्वारा मच्छरनाशक दवाओ का छिड़काव किया गया व व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया जिसके तहत नालियो व गंदगी वाले स्थलो की साफ-सफाई व डोर टू डोर कीटनाशक दवाओ का छिड़काव किया गया। डॉ. सैफी ने वार्डवासियो से डेंगू मच्छर का लार्वा एकत्रित नही होने दिये जाने व बच्चो एवं बड़ो को फुल कपड़े पहनने की सलाह दी गयी।