हल्द्वानी। हल्द्वानी के ऊँचापुल स्थित रामलीला मैदान में भी 45 वर्ष से अधिक आयु वालों का टीकाकरण होगा। विधायी एवं संसदीय कार्य मंत्री बंशीधर भगत की पहल पर कोविड-19 की दूसरी लहर के प्रकोप से लोगों राहत पहुंचाने के लिए प्रशासन से टीकाकरण पर ध्यान केंद्रित करने को कहा था। 18 प्लस के टीकाकरण के लिए हल्द्वानी, नैनीताल और रामनगर में एक-एक केंद्र शुरू करने के बाद पहाड़ी क्षेत्रों में भी टीकाकरण केंद्र बनाने पर विचार किया जा रहा है। जिससे अधिक से अधिक लोगो को वैक्सीन लगाई जा सके। कैबिनेट मंत्री श्री भगत के जन सम्पर्क अधिकारी अमन वर्मा ने बताया कि कोविड कर्फ्यू की सख्ती को ध्यान में रखते हुए कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को शीघ्रता से टीका लगा कर कोरोना वायरस से सुरक्षा प्रदान की पहल करते हुए 14 मई शुक्रवार से ऊँचापुल चैराहे पर स्थित रामलीला मैदान में रोजाना सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक अधिकतम 200 लोगों को वैक्सीन लगाने की व्यवस्था कर दी है। काबीना मंत्री बंशीधर भगत ने बताया क्षेत्र के बुजुर्गों को टीका लगाने हेतु अस्पतालों में जाने पर संक्रमित होने का खतरा बना हुआ था, जिसे ध्यान में रखते हुए रामलीला मैदान में टीकाकरण केंद्र शुरू किया जा रहा है। जल्द से जल्द सभी को वैक्सीन की दोनो डोज लगाए जाने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा।