देहरादून। उत्तराखंड में बारिश के चलते भूस्खलन एवं बादल फटने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। आज सुबह विकासनगर त्यूणी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रायगी में एक मकान के ऊपर दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी व बच्चों ने भागकर जान बचाई।
जानकारी के मुताबिक जौनसार बावर के त्यूणी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रायगी में एक मकान के ऊपर लगी सुरक्षा दीवार बारिश के चलते अचानक भरभरा कर मकान के ऊपर आ गिरी, मकान के अंदर रह रहे 4 सदस्यों के परिवार में 3 ने भाग कर जान बचाई जबकि एक सदस्य के सिर में मकान का पट्टा गिरने से उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस और तहसील प्रशासन ने बताया कि मृतक की पहचान भोपाल सिंह पुत्र दुर्गा सिंह के रूप में हुई है। बताया कि घटना आज सुबह लगभग सात बजे की है। मकान के ऊपर लगी सुरक्षा दीवार टूटने से मलबा मकान के ऊपर आ गिरा जिससे भोपाल सिंह चपेट में आ गए,जबकि उनकी पत्नी और बच्चों ने भाग जान बचाई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।