उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी से मिले मंडी परिषद अध्यक्ष अध्यक्ष अनिल डब्बू, कैबिनेट मंत्री ने दी दायित्व की बधाई

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से आज हल्द्वानी स्थित काठगोदाम सर्किट हाउस में नव नियुक्त दायित्वधारी कृषि उत्पादन एवं विपणन बोर्ड (मंडी) के अध्यक्ष अनिल डब्बू ने मुलाकात की। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी नव नियुक्त दायित्वधारी अनिल डब्बू को नई जिम्मेदारी मिलने पर शॉल ओढ़ाकर और मिठाई खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट भी मौजूद थे। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने डॉ अनिल कपूर डब्बू को बधाई देते हुए कहा कि मंडी परिषद से पहाड़, मैदान और भावर के किसानों का सीधा संबंध है। मंडी परिषद किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाने की जरूरत है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad