कैबिनेट मंत्री यशपाल आयॅ ने कोरोना महामारी में अव्यवस्था के लिए एसडीएम व सीएमएस को लगाई फटकार

ख़बर शेयर करें -

बाजपुर। उत्तराखंड सरकार के परिवहन व समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने और वैक्सीनेशन को बढ़ाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
उत्तराखंड सरकार द्वारा कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य को जनपद उधम सिंह नगर की स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त कराने की जिम्मेदारी दी गई है। जिसके चलते कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया और अधिकारियों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली। अस्पताल में कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए व्यवस्थाएं दुरुस्त न पाकर कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने सीएमएस डॉ पंकज माथुर और एसडीएम विवेक प्रकाश की जमकर फटकार लगाई।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जल्द व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने वैक्सीनेशन का कार्य धीमी गति से होने पर उस में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही कैबिनेट मंत्री ने ऑक्सीजन की पाइप लाइन का किए जा रहे कार्य को जल्द पूरा करने के ठेकेदार को निर्देश दिए।

Ad