बागेश्वर। बागेश्वर जिले के धरमघर स्थित होराली गांव में गुलदार का शव मिला है। सूचना मिलने पर वन विभागकी टीम ने शव कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय भेजा। पशु विभाग के डाक्टरों की टीम ने उसका पोस्टमार्टम किया। पशु चिकित्सकों के अनुसार नर गुलदार की मौत आपसी संघर्ष से हो सकती है।
बताया गया है कि होराली गांव के समीप लोगों ने गुलदार देखा। लोगों ने शोर मचाया। शोरगुल के बाद भी वह वहां से नहीं हिला। जिसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। वन क्षेत्राधिकारी टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे। बताया कि गुलदार मरा हुआ था और उसके सिर पर पंजे के निशान थे और हल्का रक्त भी बह रहा है। मृत गुलदार की उम्र लगभग डेढ़ वर्ष की है।