जीएमवीएन के आवास गृहों के अग्निशमन यंत्रों में रिंफलिग के नाम पर लाखों का चूना, रिपोर्ट दर्ज

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। गढ़वाल मंडल विकास निगम लिमिटेड (जीएमवीएन) के आवास गृहों पर अग्निशमन यंत्रों की रिफलिंग के नाम पर पौङी की एक कंपनी ने लाखों की चपत लगा दी। निगम के सहायक महा प्रबंधक केएन नौटियाल की तहरीर पर डालनवाला कोतवाली पुलिस ने मैसर्स हिमालयन फायर सर्विस, नजदीक सिनेमा हाल श्रीनगर रोड़, पौड़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एजीएम नौटियाल ने बताया कि गढ़वाल मंडल विकास निगम के पर्यटक आवास गृहों में अग्निशमन यंत्र लगाने और उनकी रीफिलिंग का कार्य मैसर्स हिमालयन फायर सर्विस को दिया गया है। निगम के विभिन्न पर्यटक आवास गृहों में लगे अग्निशमन सिलेंडरो की जांच की गई तो पाया कि एजेंसी ने कई आवास गृहों के अग्निशमन सिलेंडरों में नवीनीकरण की सर्विस स्लिप लगा दी और अग्निशमन गैस नहीं भरी। जबकि एजेंसी को भुगतान पहले ही किया जा चुका है। इस प्रकार एजेंसी ने पर्यटकों की जानमाल के साथ खिलवाड़ किया गया है जोकि एक आपराधिक कृत्य है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad