हल्द्वानी। हल्द्वानी में गरीब लोगों के साथ-साथ जरूरतमंद को भोजन उपलब्ध कराने वाली टीम थाल सेवा ने रेलवे स्टेशन में मौजूद प्रवासियों कॅ भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए। कोविड कफ्यूॅ के चलते कुमाऊँं के पहाड़ों से यहां पहुंचे सैकड़ों लोग अपने घर पहुंचने के लिए रेलवे स्टेशन पर डेरा डाले हुए हैं।
टीम थालसेवा से जुड़े लोग उत्तर प्रदेश, बिहार, बिहार, बंगाल आदि को जाने वाले प्रवासी मजदूरों को काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर रात्रि में भोजन करवाया । टीम थालसेवा के महामंत्री राजीव वाही को रेलवे पुलिस द्वारा सूचना मिली कि बाघ एक्सप्रेस ट्रेन से जाने वाले प्रवासी मजदूरों व अन्य परिवारों को रेलवे स्टेशन पर भोजन नहीं मिल पा रहा है, जिससे उन्हें परेशानी हो रही थी, जिसके तुरन्त बाद टीम थालसेवा ने करीब सवा सौ लोगों के लिए भोजन पैक करके तुरंत काठगोदाम पहुंचा कर रेलवे पुलिस के अधिकारियों के साथ सेवाभाव से वितरित करवा दिया। भोजन सेवा में थालसेवा के महामंत्री राजीव वाही, जी.आर.पी. काठगोदाम थानाध्यक्ष अशोक कुमार, उपनिरीक्षक नरेश कोहली, अवनीश राजपाल आदि उपस्थित रहे। प्रवासी मजदूरों ने भोजन मिलने पर उनका आभार जताया। उल्लेखनीय है कि काठगोदाम में कोई भी रेस्तराँ खुला नहीं है।