रुद्रप्रयाग। गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर छौड़ी में पहाड़ी से सूखा बांज का पेड़ दुकान के ऊपर गिरने से अंदर सो रहे पिता की मौत हो गई जबकि बेटा अन्य घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह करीब तीन बजे छौड़ी में पहाड़ी से एक सूखा बांज का पेड़ गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर बनी दुकान के ऊपर गिर गया। पेड़ के गिरने से दुकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
इस दौरान अंदर सो रहे 58 वर्षीय विक्रम लाल पुत्र बुद्धि लाल, निवासी ग्राम देवल, अगस्त्यमुनि की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनका बेटा दीपक लाल घायल हो गया। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ व डीडीआरएफ की टीम ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, पुलिस ने शव का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।