राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता: ओपन कैटेगरी में रुद्रपुर के भव्य अरोरा एवं बालिका वर्ग में देहरादून की शेराली पटनायक ने जीती प्रतियोगिता

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी में दो दिवसीय राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का समापन हो गया है। प्रतियोगिता के ओपन कैटेगरी में रुद्रपुर के भव्य अरोरा ने 4.5 अंक एवं बालिका वर्ग में देहरादून की शेराली पटनायक ने 5 अंक बनाकर प्रतियोगिता जीती।
ओपन प्रतियोगिता में शेराली चार अंक के साथ दूसरे स्थान हर्षदीप सिंह चार अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। वही दिव्यांश मटियाली श्रेयांश साहू चौथे और पांचवें स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में संयुक्त गुप्ता दूसरे सौम्या मेहरा तीसरे स्थान पर रही प्रियंका पांडे चौथे व कृतिका खाती पांचवें स्थान पर रही।


प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि प्रवीण रौतेला निदेशक व प्रधानाचार्य सिंथिया स्कूल द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर नैनीताल जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष समित टिक्कू द्वारा खिलाड़ियों को शतरंज के खेल के महत्व के बारे में बताते हुए हमेशा खेल से कुछ ना कुछ सीखने का मंत्र दिया गया। इस अवसर पर देवभूमि शतरंज संघ के महासचिव संजीव चौधरी, कोषाध्यक्ष डॉ सीमा सिंह, अकादमिक निदेशक स्मृति टिक्कू, प्रधानाचार्य रूपक पांडे,
उप प्रधानाचार्य अंजू शर्मा, अंतर्राष्ट्रीय आर्बिटर मृत्युंजय सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। समित टिक्कू ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए खिलाड़ियों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया गया। बताया गया कि अंडर 13 शतरंज की राष्ट्रीय प्रतियोगिता 4 दिसंबर से 10 दिसंबर तक तेलंगाना राज्य में आयोजित होगी

Ad