खाने के पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद: युवकों ने चाकू मारकर घायल किया दुकान स्वामी, पुलिस ने गिरफ्तार किए तीन हमलावर

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। खाने के पैसों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद के बाद कुछ युवकों ने दुकान स्वामी के पति को चाकू मारकर घायल कर दिया। काठगोदाम थाना पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही तीन हमलावर युवकों को गिरफ्तार कर दिया है।
पुलिस के मुताबिक थाना काठगोदाम क्षेत्र में एक दिसंबर को सागर रत्ना रेस्टॉरेंट के सामने खाने- पीने की दुकान पर रात्रि करीब 09:15 बजे पैसों के लेने देन को लेकर हुई मारपीट झगड़े में 03 व्यक्तियों द्वारा दुकान स्वामी के पति विक्रम कुमार को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जिसको तत्काल सुशीला तिवारी अस्पताल भर्ती कराया गया था।
इस घटनाक्रम में दो दिसंबर को घायल की पत्नी की तहरीर पर काठगोदाम थाना पुलिस ने धारा-326/323/504 भादवि0 के अंतर्गत बनाम पंकज, विक्की,पवन को नामजद किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने घटना के तत्काल अनावरण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया। विमल मिश्रा थानाध्यक्ष काठगोदाम के नेतृत्व में अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु टीम तैयार कर तलाश करते हुए तीनों अभियुक्तगणों को तीन दिसंबर को गैस गोदाम रोड शीशमहल काठगोदाम से गिरफ्तार किया है।
अभियुक्तों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर आर्म्स एक्ट के अंतर्गत आवश्यक कार्यवाही करते हुए तीनों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया है।
इस मामले में पंकज जोशी पुत्र जगदीश चंद्र जोशी निवासी गायत्री नगर कैनाल रॉड काठगोदाम जनपद नैनीताल, विजय कुमार उर्फ विक्की पुत्र हरि किशन आर्य निवासी टंगर ब्युराखाम काठगोदाम जनपद नैनीताल व पवन कुमार पुत्र सुखपाल निवासी शीशमहल बस्ती थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक महेंद्र राज सिंह (विवेचक), उपनिरीक्षक फ़िरोज़ आलम (चौकी प्रभारी मल्ला काठगोदाम),उपनिरीक्षक राजवीर सिंह नेगी, कांस्टेबल संतोष बिष्ट व योगेश कुमार शामिल थे।

Ad
Ad