काशीपुर। उत्तराखंड के परिवहन व समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने कहा है कि सरकार कोविड काल के इस महामारी में हल मरीज को सुविधा देने का पूरा प्रयास कर रही है। राज्य में दवाओं के साथ ही आक्सीजन की कमी नहीं है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि आक्सीजन व दवाई के अभाव में किसी भी मरीज की जान नहीं जानी चाहिए।
कैबिनेट मंत्री श्री आयॅ शुक्रवार को एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने जनसामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सुविधएं दिलाने के लिए प्रयास करने की बात कही। मौके पर मौजूद अस्पताल अधीक्षक डा. पीके सिन्हा को व्यवस्थाएं दुरुस्त करवाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्रावासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधएं देने के लिए तत्काल सभी औपचारिकताएं पूर्ण करें। स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए धन की कमी कहीं आड़े नहीं आने दी जाएगी, लेकिन काम ऐसा हो जिसका सीधे व सुलभ लाभ जनसामान्य को मिल सके।
इस दौरान मंत्री ने वार्ड और आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण कर वैक्सीनेशन पर जोर दिया तथा ग्रामीण क्षेत्रो में आरटीपीसीआर जांच को बढ़ाने को अधिकारियों को आवश्यक निर्देश कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने दिया। इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी के जरिये कोविड केयर सेंटर का जायजा लेते हुए दिशा-निर्देश भी दिए। कहा कि मरीजों को समुचित उपचार उपलब्ध् कराने में किसी तरह की कोताही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि तीसरे लहर की तैयारियों के लिए भी सरकार अभी से जुट गई है। इस मौके पर मेयर उषा चौधरी, डा. अमरजीत सिंह साहनी, पार्षद गुरबिंदर सिंह चंडोक, मोहन बिष्ट, अभिषेक गोयल, रजत सिद्धू, राजेन्द्र सैनी, विजय, डा शान्तनु सारस्वत मौजूद थे