निहाल नदी पल बनेगा डबल लेन पुल, कालाढूंगी विधानसभा में सड़कों के नवीनीकरण को मिला पैसा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हल्द्वानी-देहरादून नेशनल हाईवे पर कालाढुंगी रोड में चकलुवा क्षेत्र में निहाल नदी के ऊपर सिंगल लेन पुल होने के कारण कई बार राज मार्ग में जाम की स्तिथि उत्पन्न होती थी। इस पुल को चौड़ा कर डबल लेन करने हेतु कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत लंबे समय से प्रयासरत थे। जिस हेतु उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इस कार्य को मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल करवाया था।
शुक्रवार को लोक निर्माण सचिव द्वारा शाशनदेश जारी कर प्रथम चरण की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने बताया कि कालाढुंगी विधानसभा के अंतर्गत 20 लाख की लागत से लामाचौड चौराहे से दक्षिण की ओर 2 कि.मी मार्ग का नवनीकरण एवं 18 लाख की लागत से चांदनीचौक घुड़दौडा से हरिपुर जमन सिंह तक 2.25 कि.मी मार्ग का नवनीकरण कार्य भी स्वीकृत हो चुका है। जिसमें टेंडर प्रक्रिया गतिमान है, जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
पश्चिमी मंडल अध्यक्ष नवीन भट्ट, कालाढुंगी मंडल अध्यक्ष श्री महेंद्र डिगारी, रामपुर लमचौड के ग्राम प्रधान अजमेर सिंह, लमचौड़ खास की ग्राम प्रधान परमजीत कौर समेत समस्त ग्रामसभा वासियों ने कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत जी की प्रसंशा करते हुए उनका आभार व्यक्त किया है।

Ad