कुमाऊं के नैनीताल, मुक्तेश्वर, मुनस्यारी में जमकर हिमपात

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कुमाऊं में मौसम बदलने के बाद नैनीताल, मुक्‍तेश्‍वर, अल्मोड़ा और मुनस्‍यारी में हिमपात हुआ है। इन पर्यटन स्‍थलों पर पयॅटक पहुंचने लगे हैं। पर्यटक पहले से यहां मौजूद हैं वो मौसम का भरपूर लुत्‍फ उठा रहे हैं। नैनीताल, अल्‍मोड़ा, मुक्‍तेश्‍वर और मुनस्‍यारी में यह सीजन का पहला हिमपात है। ऐसे में पर्यटन कारोबारियों के चेहरे भी खिले हुए हैं। धानाचूली, पहाड़पानी में कल रात ही हिमपात हुआ। धारचूला के घाटी वाले क्षेत्रों के साथ ही मुनस्यारी के खलियाटोप में भी जमकर हिमपात हुआ। बिनसर टाप, जागेश्वरधाम, शौकियाथल, आरतोला, पनुवानौला में भी खूब बफॅ गिरी है।

Ad