हल्द्वानी। उत्तराखंड के समाज कल्याण और परिवहन मंत्री यशपाल आयॅ ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी का मकसद समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक विकास पहुंचाना है। इस कोविड काल में भी सरकार महामारी से लड़ने के साथ ही विकास कार्यो को भी तेज करने पर जुटी है।
श्री आयॅ बाबा साहेब ड़ा भीम राव अम्बेडकर पार्क दमुवाढ़ुगा में नगर निगम हल्द्वानी में स्पेशल कम्पोनेंट प्लान के अंतर्गत बनाए जाने वाले सामुदायिक केंद्र के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम में स्थानीय विधायक व नेता प्रतिपक्ष ड़ा इन्दिरा हृदयेश भी उपस्तिथि रही। नगर निगम के मेयर ड़ा जोगेंद्र पाल सिह रोतेला कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मेयर डॉ रौतेलि ने कहा कि इस मके निर्माण में समाज कल्याण मंत्री का भरपूर सहयोग मिला। विश्वास दिलाया कि बिना समाज कल्याण मंत्री के सहयोग के
इसकी स्वीकृति और निमाॅण संभव नहीं था।
कैबिनेट मंत्री यशपाल आयॅ ने कहा कि 182 .69 लाख की लागत से बनने वाले इस सामुदायिक भवन का लाभ क्षेत्र की सम्मानित जनता को मिलेगा।समाज के अन्तिम छोर पर खडे व्यक्ति तक विकास का पहुचाना ही भाजपा का लक्ष्य है। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भा ज पा प्रदीप बिष्ट, मडल अध्यक्ष नवीन पंत जी की उपस्थिति रही।