पिथौरागढ़। उत्तराखंड सरकार ने आज कोविड कंफ्यूॅ को तीसरी दफे लागू करने के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। अब राज्य में एक जून तक कोविड कंफ्यूॅ जारी रहेगा। इस बार सरकार की गाइड लाइन देहरादून से पिथौरागढ़ पहुंचने तक ही बदल गई है।
कोविड कंफ्यूॅ लागू होने के बाद से ही प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य से संबंधित सभी दुकानों को खोलने का आदेश जारी किया था। इसमें चिकित्सालय, नसिॅग होम, क्लीनिक,टेलीमेडीसिन, डिस्पेंसरी, कैमिस्ट, फामेसी, जन औषधि केंद्र, आॅफ्टिकल शाॅप और मेडिकल उपकरणों की दुकानों को खोलने का आदेश जारी किया गया था। प्रदेश सरकार ने आज जारी की गाइड लाइन में स्वास्थ्य से संबंधित इन सभी सेवाओं को खोलने का स्पष्ट जिक किया है। आज देहरादून में गाइडलाइन जारी होने और पिथौरागढ़ पहुंचने तक इसमें फेरबदल हो गया। पिथौरागढ़ जिला प्रशासन ने और स्वास्थ्य उपकरण और दवाई, अस्पताल, लैब आदि खोलने के आदेश तो दिए है, मगर इस सूची से आॅफ्टिकल शाॅप को हटा दिया गया है। प्रशासन के इस फैसले से व्यापारी जहां दुविधा में हैं, वहीं प्रशासन के पास इसे हटाने का कोई जवाब नहीं है। व्यापार मंडल ने भी जिला प्रशासन के इस आदेश को अव्यवहारिक करार दिया है।