हल्द्वानी। हल्द्वानी जेल में कुछ दिन पहले एक बंदी की पिटाई से मौत के मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नैनीताल मनिंदर मोहन पांडे ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। जानकारी के अनुसार ग्राम कुंडेश्वरी, काशीपुर ( ऊधमसिंह नगर ) के रहने वाले प्रवेश कुमार को 3 मार्च को पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार कर 5 मार्च को हल्द्वानी जेल भेज दिया था। अगले ही दिन शाम 5 बजे प्रवेश के परिवार वालों को सूचना मिली कि जेल में प्रवेश की बीमारी के कारण मौत हो गई है। अगले दिन प्रवेश के परिवार वाले हल्द्वानी जेल पहुंचे तो उन्हें मोर्चरी हाउस हल्द्वानी बुला लिया गया और वही पंचनामा भरकर शव मृतक की पत्नी भारती के सुपुर्द कर दिया गया। प्रवेश की मौत का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया। प्रवेश के अंतिम संस्कार के बाद 13 मार्च को राहुल श्रीवास्तव नानक नाम के व्यक्ति ने भारती को फोन कर बुलाया और रमेश के साथ जेल में हुई ज्यादती के बारे में बताया। राहुल ने बताया कि परेशान होने पर प्रवेश ने जेल में हल्ला किया जिस पर जेल के बंदी रक्षकों ने डंडे-पटे और लात घूसो से इतना पीटा कि वह वहीं गिर गया और उसकी मौत हो गई। इस मामले में भारती की ओर से हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर दी गई पर रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। बाद में एसएसपी नैनीताल को भी पत्र दिया गया, इसके साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को भी पत्र दिया गया है। आख्या तलब की गई इसके बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नैनीताल की ओर से जेल में तैनात हेड कांस्टेबल देवेंद्र प्रसाद यादव, कृति नैनवाल, देवेंद्र रावत, हरीश रावत पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने के आदेश न्यायालय द्वारा किए गए हैं।