“साथी हाथ बढ़ाना सेवा समिति” ने स्कूली बच्चों को दी स्वेटर, जरुरतमंदों को दिए कंबल

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। सामाजिक संस्था “साथी हाथ बढ़ाना सेवा समिति” द्वारा आज पिछले वर्षो की भांति भौरसा के प्राथमिक विद्यालय में कड़ाके की ठंड को देखते हुए बच्चों को स्वेटर दी।साथ ही गांव के कुछ 20 जरूरत मन्द लोगों को कम्बल दिये गये। बच्चों से प्रसनोत्तरी कर उन्हें शिक्षा को और बढ़ोतरी करने के लिए प्राइज भी दिया गया। सभी बच्चों को पैन, पेन्सिल, रबर मिठाई आदि बांटी गई। स्कूल की प्रधानाध्यापिका मनीषा जोशी, चन्द्र कला ने संस्था का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। इस शुभ अवसर पर संस्था अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, उपाध्यक्ष दया विनवाल, सचिव हेमा मेलकानी, कोषाध्यक्ष गीता कार्की, संरक्षक लीला मनराल, रमेश चन्द्र आदि का सहयोग रहा।

Ad
Ad