गरमपानी-बेतालघाट के अस्पतालों में लगेंगी रंगीन एक्स रे मशीन, 22 लाख रुपये स्वीकृत: संजीव

ख़बर शेयर करें -

बेतालघाट। नैनीताल क्षेत्र के युवा विधायक संजीव आयॅकेप्रयासों के बाद अब सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेतालघाट और गरमपानी में
ज़िला योजना से डिजिटल रंगीन एक्स रे मशीन( सी आर सिस्टम) लगाई जा रही है। इसके लिए 22 लाख की धनराशि अवमुक्त हो गयी है। विधायक संजीव ने बताया कि जल्दी ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी के स्तर से सामग्री उपकरण ख़रीद लिये जाएंगे। बताया कि बेतालघाट व गरमपानी चिकित्सालयों को कोविड-19 से तैयरी के लिए हर संम्भव उपकरण उपलब्ध कराये गये हैं । साथ ही क्षेत्र के लोगों के लिए रंगीन एक्स रे मशीन की जाँच को सुगम बनाने के लिए बेतालघाट तथा गरमपानी में अत्याधुनिक तकनीक से युक्त उपकरणों की आपूर्ति किया जाना उनकी प्राथमिकता में रहा है ।
विधायक संजीव आर्य ने कहा कि
सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र गरमपानी के लिए 12लाख एवं बेतालघाट को प्डिजिटल एक्सरे मशीन 300 एम ए सी आर सिस्टम युक्त तथा सीआर सिस्टम मशीन के लिए 7.25 लाख की स्वीकृति करा दी गयी है । साथ ही अस्पताल को सीधे इन्टरनेट सिस्टम से जोड़ने के लिए 3 लाख रुपये ज़िला योजना के अंतर्गत भी स्वीकृति प्राप्त हुई है।
ज़िला धिकारी नैनीताल के हस्ताक्षर से जारी आदेश के अनुसार सीएमओ नैनीताल के माध्यम से शीघ्र क्रय प्रकियाआरंभ कर अस्पतालों को उपकरण उपलब्ध हो जायेगे ।
विधायक संजीव ने बताया कि उनका मकसद नैनीताल विधानसभा के जिला मुख्यालय स्थित बीडी पांडेय अस्पताल में सभी सुविधाओं के अलावा विधानसभा के मध्य भवाली के अस्पताल में सभी सुविधाएँ विकसित करना है। इसकै अलावा बेतालघाट, गरम पानी, सुयालबाड़ी अस्पतालों में भी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा लही है। कोटाबाग ब्लाक के अस्पतालों में भी सुविधाएं बढाई जा रही हैं।

Ad