भारत को विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में अंतरिम बजट देगा नई गति: साकेत

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के सह कोषाध्यक्ष साकेत अग्रवाल ने कहा है कि नयी शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सरकार ने बजट में जरुरी चीजों को समावेशित करने का प्रयास किया है। जिससे उसके उद्देश्यों की और भारत तेजी से आगे बढ़ सके। विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में यह अंतरिम बजट नई गति प्रदान करेगा।
श्री अग्रवाल ने कहा कि यह सर्वस्पर्शी बजट किसानों, महिलाओं, युवाओं और वंचितों के उत्थान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “आत्मनिर्भर भारत” की संकल्पना को मूर्त स्वरुप देने में सहायक सिद्ध होगा। स्किल इंडिया के तहत देश के 1.4 करोड़ युवाओं की स्किलिंग और अप-स्किलिंग की जाएगी.तीन नए रेलवे कॉरिडोर की बात की गई है. इसका सीधा मतलब है कि कुशल जनशक्ति को अधिक रोजगार मिलेगा और लोगों की जीवनशैली में सुधार होगा. संक्षेप में, यह बजट कल्याण और धन सृजन के बीच अच्छी तरह से संतुलित है।

Ad