हल्द्वानी। प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने कहा है कि पिछले सवा साल के कोरोना काल में व्यापारी वर्ग आथिॅक रूप से कमजोर हो गया है। अब एक जून से उत्तराखंड में व्यापार को पूरी तरह खोल देना चाहिए।
प्रदेश अध्यक्ष श्री वमाॅ ने बताया कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को इस संबंध में पत्र भेज कर बताया है कि प्रदेश में विगत चौदह महीनों से कोरोना संक्रमण काल के कारण व्यापारियों व उनके सहकर्मियों को जो आर्थिक परेशानी झेलनी पडी उससे व्यापारी बुरी तरह आहत हुआ है। साथ ही प्रदेश की अर्थ व्यवस्था चरमरा गई है। हमें कोविड नियमों का पालन करते हुए अपने कामकाज भी करने होंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संगठन के वरिष्ठ सहयोगी व निवर्तमान अध्यक्ष अनिल गोयल संगठन का प्रस्ताव लेकर मुख्य मंत्री से मिलेंगे और 1जून से बाजार खुलवाने पर वार्तालाप करेंगे। प्रदेश महामंत्री प्रकाश मिश्रा ने कहा कि पर्यटन पर आधारित व्यापार को कोरोना से बहुत आघात पहुंचा है ,होटल से टैक्सी संचालको की दुर्दशा सरकार को देखनी चाहिए। हम राहत पैकेज नही माग रहे हैं, लेकिन बिजली पानी के बिल में छूट के साथ साथ व्यवसायिक बैंक लोन पर व्याज की छूट ,गाडियों के रोड टैक्स आदि पर छूट जैसी व्यवहारिक मांगो के लिए मुख्यमंत्री को मांगपत्र देंगे। संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रमोद गोयल, एन सी तिवारी,ओम प्रकाश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, गुलशन छावडा ने भी एक जून से व्यवसायिक प्रतिष्ठान खोलने की मांग की।