चंपावत। चंपावत के पाटी ब्लॉक के ग्राम सभा गोलडाण्डा के लोगों ने स्पष्ट कर दिया है की यदि सड़क का निर्माण नहीं किया गया तो गांव के लोग रोड मस।हीं तो वोट नहीं का नाफा देकर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
इस मुद्दे को लेकर गां के लोगों ने बैठक का आयोजन किया। ग्राम वासियों के द्वारा बहुत दुःख एवं आक्रोश के साथ यह कहा गया कि आजादी के 77 वर्ष बीत जाने के बाद भी हम ग्राम वासियों आदि मानवों की जैसी जिन्दगी जीने पर विवस हैं। जिनकी सुध आज तक किसी भी सरकार के द्वारा नहीं ली गयी है। जिस कारण हम सब ग्राम वासी यह निर्णय लेते हैं कि आगामी लोक सभा चुनाव 2024 का पूर्ण रूप से बहिष्कार करते हैं। 2008 से लमीत मोटर मार्ग विनवालगांव, गोलडाडा, तोला रेकुड़ी, कलियाबूरा, दीडाकीन मोटर मार्ग नहीं बन पाने पर भी गहरा दुख जताया गया है। इसलिए समस्त ग्राम वासियों का यह कहना है कि रोड नहीं तो वोट नहीं का नीरा बुलंद किया जाएगा। अधिकारियों द्वारा बार-बार की जाने वाली कोरी घोषणाओं के बहिकावें में नहीं आने वाले है. गोलडाडा, नौलियागाँव तोलारे कुणी समस्त ग्राम वासी इस मामले में एकजुट हैं। ग्राम प्रधान मीनाक्षी देवी, कैलाश सिंह गैडा, गीता देवी दीपक चंद्र, मोहन सिंह, प्रकाश सिंह, पुष्कर चंद्र, चंदन सिंह, मदन सिंह, किसन सिंह, पूरन सिंह तुलसी देवी, पार्वती देवी ने स्पष्ट किया है कि अब रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा जोरदार तरीके से उठाया जाएगा।






