बागेश्वर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस विशेष चौकसी बरत रही है। मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के हरसंभव प्रयास हो रहे हैं। ऐसे में पुलिस ने गौशाला में छिपाया गया अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है। साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर सुंदर सिंह दानू पुत्र प्रताप सिंह दानू निवासी ग्राम कालो बदियाकोट थाना कपकोट के घर पर छापा मारा गया। जहां पुलिस को घर/गौशाला में रखी भारी मात्रा में कुल 26 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। जिसमें 4 पेटी बोतल XXX रम , 03 पेटी बोतल 8 PM बरमूडा रम, 03 पेटी हाफ बरमूडा रम, 02 पेटी क्वाटर बरमूडा रम कुल 12 पेटी अंग्रेजी शराब व 14 पेटी किंगफिशर बियर अवैध शराब 216 लीटर, जिसकी अनुमानित कीमत 1,43,239.20 के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने पकड़े गए तस्कर के खिलाफ थाना कपकोट में धारा 60(1) आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर उसका चालान कर दिया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रहलाद सिंह प्रभारी एसओजी बागेश्वर, कांस्टेबल भुवन बोरा, (एसओजी) संतोष सिंह, (एएनटीएफ) आरक्षी रमेश सिंह (एएनटीएफ)- आरक्षी चालक राजेन्द्र कुमार, (एसओजी) आरक्षी भूपेश सिंह,(एलएमटी टीम) के अलावा आबकारी टीम से उपनिरीक्षक आरपी चौसाली, महिला आरक्षी रेखा आदि थे। पुलिस का कहना है कि अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध जनपद बागेश्वर पुलिस का धर पकड़ अभियान निरन्तर जारी है।