विदेश भेजने के नाम पर ठग लिए 12 लाख, कबूतर बाज पिता-पुत्री के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

ख़बर शेयर करें -

खटीमा। खटीमा के पुरनापुर निवासी एक व्यक्ति ने बिलासपुर के पिता-पुत्री पर बेटे को विदेश भेजने के नाम पर 12 लाख की ठगी का आरोप लगाया है। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में पुरनापुर निवासी गुरदीप सिंह ने बताया कि वह अपने पुत्र को विदेश भेजकर पढ़ाई कराना चाहता था। उसके बचपन के मित्र परमजीत सिंह निवासी सरवर नगर थाना बिलासपुर जिला रामपुर यूपी ने कहा कि उसकी बेटी अनंतदीप कौर लोगों को विदेश भेजने का काम करती है। 2019 में परमजीत पुत्री के साथ उसके घर आया। इसके बाद उसने कुल 15 लाख रुपये परमजीत की पुत्री को दिए। लेकिन उसके पुत्र को विदेश नहीं भेजा। इस पर उसने रुपये वापस मांगे। उसने तीन लाख रुपये वापस किए। बाकी की रकम मांगने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली के एसएसआई अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Ad
Ad