हल्द्वानी। नैनीताल-ऊधमसिंस नगर के सांसद अजय भट्ट ने सोमवार को राजकीय मेडिकल कालेज में डीआरडीओ द्वारा बनाये जा रहे 500 बेड के फैब्रीकेटेड चिकित्सालय एंव आॅक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि चिकित्सालय का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है मंगलवार को इस फैब्रीकेटेड चिकित्सालय का शुभारम्भ करने हेतु रक्षामंत्री से अनुरोध किया गया है, इस चिकित्सालय का रक्षामंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली से ही वर्चुवल लोकापर्ण कर सकते है।
सांसद श्री भट्ट ने कहा कि हम तीसरी कोरोना लहर से निपटने के लिए तैयार है। चिकित्सालय का कार्य पूर्ण हो चुका है। इसमे वैन्टीलेटर व आईसीयू बेड तैयार हो गये है चिकित्सालय सभी सुविधाओ से लैस हो चुका है। यह चिकित्सालय क्षेत्र के लिए ही नही पूरे कुमाऊॅ के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इस सुविधायुक्त फैब्रीकेटेड चिकित्सालय निर्माण हेतु उन्होंने प्रधानमंत्री,रक्षामंत्री व मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होने चिकित्सालय निर्माण हेतु डीआरडीओ व जिला प्रशासन को बधाई दी।
इसके उपरान्त सांसद श्री भट्ट ने महिला बेस चिकित्सालय में नये भवन के पीछे निर्माणाधीन आॅक्सीजन प्लान्ट का निरीक्षण किया व अधिकारियों निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। निरीक्षण दौरान मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. भागीरथी जोशी, प्राचार्य डाॅ.सीपी भैसोडा, चिकित्साधीक्षक डाॅ. अरूण जोशी, मुख्य चिकित्साधीक्षक महिला चिकित्सालय डाॅ. उषा जंगपांगी, डीआरडीओ के कोनेरू मेघा सांई, कर्नल डी अंत्रे, सिटी मजिस्टेªट प्रत्यूष सिंह, जिला अध्यक्ष भाजपा प्रदीप बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, प्रकाश हर्बोला, लक्षमण सिंह खाती, विनीत अग्रवाल, बालम बिष्ट, प्रतिभा जोशी, लाखन निगल्टिया आदि मौजूद थे।