उत्तराखंड के कालाढूंगी विधानसभा में कांग्रेस को नहीं मिलेंगे बस्ता पकड़ने वाले: बंशीधर भगत

ख़बर शेयर करें -

कोटाबाग। कोटाबाग ब्लॉक के सोनजाला क्षेत्र में आज कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने समूचे क्षेत्र के कांग्रेस समर्थित परिवारों को स्थानीय दिग्गज कांग्रेसी नेता यशपाल तड़ियाल के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। सोनजाला गांव के 70 कट्टर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी को समर्पित भाव से मजबूती प्रदान करने का संकल्प लेते हुए देश में रामराज्य की परिकल्पना को साकार करने में अपना योगदान देने को कहा ।
सदस्यता ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुऐ कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने कहा सोनजाला क्षेत्र में आगामी आम चुनावों में कांग्रेस पार्टी को बूथ पर बस्ता पकड़ने वाला कार्यकर्ता भी नही मिल पाएगा । सही समय पर सही निर्णय लेने के लिए उन्होंने कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने वाले कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा जिस कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में भगदड़ मची हुई है। जिनका राष्ट्रीय नेतृत्व रायबरेली , अमेठी छोड़ कर अन्य सुरक्षित सीटों की ओर रुख कर रहा हो, ऐसे दल को त्यागना ही बेहतर निर्णय है , विधायक भगत ने स्थानीय जनता से कहा आज तक के इतिहास में राजनीतिक दल सत्ता में आने के लिए गठबंधन किया करते थे , देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जब देश की जनता मोदी को अपना परिवार मानने लगी है तब से विपक्ष में बैठने के लिए भी विपक्षी दल गठबंधन कर एलायंस बना रहे हैं । कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में रहते हुए देश की आम जनता की चिंता की होती तो आज उनका कार्यकर्ता इतनी बड़ी संख्या में उनको छोड़कर नहीं जा रहा होता ।
विधायक बंशीधर भगत ने कहा कालाढूंगी विधानसभा में आने वाले दिनों में कांग्रेस का कार्यकर्ता ढूंढने से भी नही मिलेगा ।
सदस्यता कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष जोगा सिंह मेहरा , विक्रम जंतवाल , पूर्व दर्जा राज्य मंत्री दिनेश मेहरा , दिग्विजय भट्ट , भगवान तिवारी , विनोद बधानी ,गणेश शाह , कमल पांडे , विनोद बुडलाकोटी , चंदन कपकोटी , दीपा ढौंडियाल , घनानंद सगटा , यशपाल तड़ियाल, दीपा ढौंडियाल , जगदीश गोस्वामी ,मोहन सिंह नेगी , दिनेश त्रिपाठी , देव सिंह जसवाल , सोबन सिंह नेगी , भगवान सिंह रौतेला ,गीता तड़ियाल , नवीन फुलारा , ईश्वर मेहता , समेत भारी संख्या में स्थानीय जनता मौजूद रही।

Ad
Ad