रामगढ़ के चमड़िया-जौरासी सड़क का काम अब हो जाएगा पूरा, केंद्र सरकार ने दिए तीन करोड़ 54 लाख रुपये

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। रामगढ़ विकास खंड के नैनीताल विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले चमड़िया-लोहाली मोटर मार्ग के दूसरे चरण के काम के लिए केंद्र सरकार ने तीन करोड़ 54 लाख रुपये स्वीकृत कर दिए हैं। इस धनराशि से सड़क के डामरीकरण का काम किया जाएगा।
नैनीताल के विधायक संजीव आयॅ ने बताया कि रामगढ़ ब्लाक के चमड़िया से लोहाली मागॅ में दूसरे किलोमीटर में पल्लाडाना से जौरासी तक सात किलोमीटर सड़क का काम चार करोड़ 80 लाख रुपये से पहले ही पूरा हो गया था। बाकी काम के लिए भारत सरकार को उत्तराखंड सरकार की ओर से प्रस्ताव भेजा गया था। लगातार संपर्क के बाद आज भारत सरकार ने तीन करोड़ 54 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति दे ही है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए स्थानीय लोगों को बधाई दी।

Ad