एनआरएचएम कर्मचारियों के समर्थन में उतरी जिला टीबी नियंत्रण कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन
ये है कर्मचारियों की मांगे
आउटसोर्स से नियुक्त कर्मचारियों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में समिति द्वारा समायोजित किया जाए,
मानदेय व भत्तों में न्यूनतम 10 प्रतिशत बढ़ोतरी की जाए
नियमित कर्मचारियों की भांति गोल्डन कार्ड सुविधा दी जाए
कोविड-19 से जान गंवाने वाले कर्मियों के परिजनों को आर्थिक मदद दी जाए
महामारी कोविड-19 में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारियों का बीमा करने,
एक्स कैडर के जरिए निसंवर्गीय/नियमित कर्मचारियों की तरह वेतन व 60 वर्ष तक विभाग में बनाए रखने के लिए नियमावली बनाने आदि की मांग की जा रही है,
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में अनुकंपा पर परिवार के एक सदस्य को सर्विस दी जाए,
देहरादून, टीबी नियंत्रण कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन देहरादून ने प्रदेश अध्यक्ष विनोद पैन्यूली के निर्देश अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन, के समर्थन में व उनकी नौ सूत्री मांगों को लेकर अपना विरोध शुरू कर दिया है। 28 से 31 मई तक आधा दिवस काली पट्टी बांधकर कार्य बहिष्कार किया और आगे के क्रम में 1 जून को पूर्ण कार्य बहिष्कार कर कार्यालय व कोविड-केयर सेंटर में तैनात कर्मियों ने बांह पर काला फीता बांधकर आधे दिन कार्य करते हुए मांगों पर त्वरित कार्रवाई की मांग की,
जिला टीबी नियंत्रण कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन देहरादून जिला अध्यक्ष दिनेश पाल सिंह जयाडा ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन उत्तराखंड की 9 सूत्रीय मांगों के समर्थन में 28 से 31 मई तक आधा दिवस काली पट्टी बांधकर कार्य बहिष्कार किया,1 जून को पूर्ण कार्य बहिष्कार कर जिला देहरादून के समस्त टीवी नियंत्रण कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन के कर्मचारीयाे के कार्य बहिष्कार के कारण राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम, जिला देहरादून के टीवी से संबंधित कार्य जैसे टेस्ट और दवाइयां वितरण आदि जिले के चकराता ,त्यूणी, विकास नगर एवं सहसपुर में बाधित रहे,
जिला टीबी नियंत्रण कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन देहरादून जिला संयोजक मनीष तोमर ने बताया कि लंबे समय से शासन व मिशन को स्थिति से अवगत कराते आ रहे हैं, लेकिन सुध नहीं ली जा रही है। मांगों के समर्थन में
01 जुन को होम आइसोलेशन में रहे व सम्पूर्ण जिले देहरादून में टी बी का कार्य सम्पूर्ण रूप से रहा जिसमें टी बी लैब में टेस्ट व मरीजों को टी बी टीवी प्रोग्राम बाधित रहा और व्यवस्थाओं पर व्यापक असर पड़ा।