अफसरों की मनमानी से सरकार चलाना ठीक नहीं, टैक्स देने वाले व्यापारियों के हितों की रक्षा जरूरी: नवीन वमाॅ

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वमाॅ ने कहा है कि पूरे प्रदेश का व्यापारी सरकार द्वारा बार बार लाॅकडाउन बढाये जाने से बहुत नाराज हैं। कहा कि महामारी काल में हमें आन्दोलन की अनुमति नहीं मिल सकती है, लेकिन हमारा प्रदेश व्यापी असहयोग आन्दोलन जारी है। यह सरकार की व्यापारी विरोधी नीतियों के खिलाफ होगा। हरिद्वार, उधमसिंह नगर, रुद्रप्रयाग, काशीपुर, नैनीताल जिलाध्यक्षों ने पुरजोर विरोध का एलान कर दिया है। कई जिलों में कल बैठक होने वाली है । प्रदेश को राजस्व देने वाला व्यापारी समाज विगत चौदह महिने से संक्रमण काल की प्रतिकूल परिस्थितियों को झेल रहा है। व्यापारी समाज की हालात सरकार को पता नही सिर्फ ब्योरोक्रेटस् के कहने पर चलने से प्रदेश नही चलेगा। जमीनी हकीकत भी देखनी होगी। बंद दुकानों का किराया बिजली पानी के बिल, व्यवसायिक लोन की किस्तें, इन्कम टैक्स, जीएसटी, सहकर्मियों का वेतन, अन्य टैक्स और उसके बाद घर खर्च हमारा व्यापारी कहां से लायेगा ? हम सरकार से किसी राहत पैकेज की मांग नही कर रहे हैं, लेकिन हम अनूकुल हो रही परिस्थितियों में बाजार खोलने की अनुमति चाहते हैं।

Ad