कोरोना कफ्यूॅ के विरोध का अनोखा तरीका: व्यापार मंडल ने हनुमान मंदिर में हनुमान चालीस पढ़ सरकार को सद्धबुदि की कामना की

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखंड सरकार के कोरोना कफ्यूॅ के नाम पर व्यावसायिक गतिविधियों को ठप करने के विरोध में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की नैनीताल जिला इकाई ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाया। आज दोपहर 12 बजे सरकार शासन-प्रशासन को सद्बुद्धि एवं कॅरोना के खात्मे के लिए हनुमान चालीसा का पाठ राम मंदिर परिसर स्थित हनुमानजी के मंदिर में किया गया।
इस विरोध प्रदर्शन में श्री राम मंदिर के महंत विवेक शर्मा द्वारा संगीतमय हनुमानजी चालीसा का पाठ करवाया। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता ने कहा कि आज हम भगवान के दरबार में हाजिरी लगा कर कोरोना के खात्मे और सरकार को सदबुद्धि देने के लिए पवन सुत हनुमानजी जी की शरण में आये है। अगली कड़ी में 3 जून को बुद्ध पार्क में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।सरकार द्वारा व्यपार बंद कर कोरोना को भगाने का असफल प्रयास किया जा रहा है, जबकि केवल एक दो दिन चंद घंटों के लिए राशन सब्जी की दुकान को खुलवा कर कोरोना को दावत दी जा रही है। सरकार को व्यापारी प्रतिनिधियों से वार्ता कर सम्पूर्ण बाजार रोस्टर प्रणाली के तहत खुलवाने का प्रयास किया जाना चाहिए।आज हनुमान चालीसा पाठ में संगठन के महामंत्री हर्ष वर्धन पांडे, उर्वशी बोरा,विनीता शर्मा, गीता बिषट, महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा, पवन वर्मा, कौशलेन्द्र भट्ट,संदीप गुप्ता सहित संगठन के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Ad