कुमाऊं के जिलों को आवंटित आक्सीजन दो दिन में न उठाई तो कोटे में कटौती, कमिश्नर ने कहा कोरोना के साथ डेंगू से निपटने को रहे तैयार

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। कुमाऊं कमिश्नर
अरविंद सिंह ह्यांकी ने मडल के सभी जिलाधिकारियों से कहा है कि आक्सीजन की व्यवस्था की गई है। तय समय पर आक्सीजन को उठानेकी व्यवस्था की जाए। यदि समय पर नहीं उठाया तो कटौती कर दी जाएगी। उन्होंने कोरोना की तीसरी लहर व संभावित डेंगू रोग से निपटने के लिए तैयार रहने के निदेॅश दिए।
कुमाऊं कमिश्नर ने मण्डल के सभी जिलाधिकरियों के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये डेंगू, मॉनसून और कोविड-19 की तीसरी लहर के सम्बन्ध में महत्पूर्ण समीक्षा बैठक की। उन्होंने कोरोना संक्रमण से सम्बन्धित बिलों का समय से भुगतान करने तथा किसी भी मद में आवश्यकतानुसार समय से बजट की मांग करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को आवंटित आॅक्सीजन सिलेण्डरों को दो दिन के भीतर उठाने के निर्देश देते हुए कहा कि ऐसा न करने वाले जिलों के स्टाॅक में कटौती की जायेगी। आगामी दो माह का राशन अतिशीघ्रता से उठाने के निर्देश भी दिये।
श्री ह्यांकी ने कहा कि कोरोना वायरस के साथ ही डेंगू को फैलने से रोकने को भी एक बड़ी चुनौती के रूप में ले ताकि मण्डल में डेंगू ताकि डेंगू पर शुरू से ही प्रभावी अंकुश रहे। कहा कि नगरपालिकाओ के साथ ही व ग्रामीण क्षेत्रों में भी फॉगिंग करा एव एण्टी लारवा का छिड़काव कराया जाये। नालियों की तली तोड़ सफाई करायी जाये ताकि डेंगू का लारवा न पनपने पाये व बरसात के दौरान नालियाॅ चोक न हों।
उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग व पीएमजीएसवाई आपसी समन्वय स्थापित करते हुए सड़कों की नालियों व कलमठों को तत्काल खोलना सुनिश्चित करें। भू-स्खलन संभावित क्षेत्र वाली सड़कों पर जेसीबी तैनात करना सुनिश्चित करें। आयुक्त ने आगामी मानसून सत्र के दौरान सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि खाद्यान्न आपूर्ति हेतु अभी से राशन का स्टाॅक कर लिया जाये और मण्डल के दूरस्थ क्षेत्रों आगामी तीन माह का अग्रिम राशन उपलब्ध करा दिया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि आवश्यकतानुसार नेटवर्क कनेक्टिविटी की समस्या वाले दूरस्थ क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार सैटेलाईट फोन उपलब्ध कराये जाये।
उन्होंने मानसून काल के दौरान होने वाली आपदा की समीक्षा करते हुए सभी जिलाधिकरियों को आगामी मॉनसून में दैवीय आपदा से निपटने के लिए सभी तैयारियां दुरूस्त रखने और इसके लिए सभी सबंधित विभाग अपने अपने विभागो की तैयारियों की समीक्षा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग व पीएमजीएसवाई अपनी अपनी सड़को के किनारे की नालियों की सफाई कराए जिससे मानसून के दौरान ब्लॉकेज ना हो ताकि लोगो को किसी भी दिक्कतों का सामना न करना पड़े। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि मानसून सत्र में बाढ़ से निपटने के लिए जनपद में 46 बाढ़ चैकिया स्थापित करते हुए उनमें कार्मिकों की 15 जून से तैनाती का रोस्टर जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि डेंगू से पीड़ित मरीजों के ईलाज हेतु बीडी पाण्डे चिकित्सालय, बेस चिकित्सालय तथा एसटीएच मे तैयारियाॅ पूर्ण कर ली गयी हैं। जनपद में आवश्यकता वाले तीन स्थानों वायरलेस सेट टीम भेजी गयी है तथा गोला बैराज पर भी वायरलेस सेट रहता है। जनपद में राशन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होने के कारण राशन की कमी नहीं है। अपर आयुक्त संजय खेतवाल, निदेशक हैल्थ शैलजा भट्ट, जिलाधिकारी बागेश्वर विनीत कुमार, जिलाधिकारी अल्मोड़ा नितिन भदौरिया, जिलाधिकारी चम्पावत विनीत तोमर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Ad