मुनस्यारी में बनी एक करोड़ 74 लाख रुपये की पेयजल योजना में टंकी से रिसने लगा पानी, डीएम ने एसडीएम के नेतृत्व में बनाई जांच टीम

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में एक करोड़ 74 लाख रुपये की लागत से बनी मुनस्यारी पेयजल योजना के टंकी से पानी रिसाव के मामले में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में जांच कमेटी बना दी गई है। चार जून को कमेटी धरातल पर जाकर इसकी जांच करेगी।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने आज डीएम तथा एसडीएम को इसकी शिकायत की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने एसडीएम अभय प्रताप सिंह की अगुवाई में जांच कमेटी बनाई गई है। जिसमें सहायक अभियंता जल संस्थान, सिचांई विभाग सहित नायब तहसीलदार को को रखा गया है। चार जून को यह जांच टीम योजना की खामियो को देखेगा।
एसडीएम सिंह ने जिपं सदस्य मर्तोलिया को फोन से इसकी जानकारी दी। मर्तोलिया ने जांच तो होनी चाहिए, लेकिन अब जनता परिणाम भी चाह रही है। इसके लिए लगातार दबाव बनाया जायेगा।

Ad