कोरोना महामारी के दौरान देश का हेल्थकेयर सिस्टम दबाव में है तो जरूरतमंदों के लिए मदद का हाथ बढ़ाने वालों की भी कमी नहीं है. समाज का हर वर्ग, संगठन, व्यक्तिगत स्तर पर लोग कोविड-19 मरीजों की मदद के लिए जो मुमकिन हो पा रहा है, वो कर रहे हैं. इस कोविड-19 आपदा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और इससे जुड़े संगठन भी लोगों को राहत देने में जी-जान से जुटे हैं.
हरिशंकर सिंह
देहरादून , कोरोना काल (Covid-19) में हर शख्स डरा और सहमा हुआ है। देशभर में फैली इस बीमारी ने कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। महामारी से रोजाना सैकड़ों लोगों की जान जा रही है। कुछ तो अस्पताल की चौखट पर ही दम तोड़ रहे हैं। बढ़ते कोरोना संक्रमण ने आम लोगों को संकट में डाल दिया है। गरीब-मजदूर परिवार के लोग आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे लोगों के घरों तक मदद पहुंचाने के लिएअखिल भारतीय ग्राहक पंचायत उत्तराखंड ने हाथ बढ़ाया है।कोरोना संक्रमित मरीजों के घर खाना पहुंचाने की मुहिम शुरू की है। वह संक्रमित मरीज जो आइसोलेशन में हैं और उनके घर से कोई बाहर नहीं निकल सकता, यह युवा वर्ग ऐसे लोगों की मदद कर रहा है।
सेवा दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत कार्यकर्ता और प्रांत अध्यक्ष राजेश शर्मा एवं बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी द्वारा बाल संस्कार केन्द्रो एवं सेवा वस्तियों मे ब्रिटानिया बिस्कुट गिफ्ट किये गए ,
महर्षि वाल्मीकि संस्कार केंद्र इन्द्रेश नगर, संत शिरोमणि रविदास केंद्र जटिया मोहल्ला, राजीव नगर विजय पार्क और अन्य सैकड़ो बस्ती के बच्चों को बिस्किट गिफ्ट वितरित किये गए,
महर्षि वाल्मीकि संस्कार केंद्र इन्द्रेश नगर, संत शिरोमणि रविदास केंद्र जटिया मोहल्ला, राजीव नगर विजय पार्क और अन्य सैकड़ो बस्ती के बच्चों को बिस्किट गिफ्ट वितरित किये गए,
कोविड-19 काल में जब सभी तरह-तरह की परेशानियों से जूझ रहे हैं, तो ऐसे में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत उत्तराखंड प्रांत के प्रदेश अध्यक्ष राजेश शर्मा दिन रात लोगो की मदद करने में जुटे हैं। जिनके पूरे परिवार संक्रमित हैं या बुजुर्ग हैं, दवाई या राशन लेने नहीं जा सकते, उनके घर तक राशन और दवाइयां पहुंचा रहे हैं। इसके अलावा प्लाज्मा, आक्सीजन सिलेंडर और रिफिलिग, रेमडेसिविर, अन्य इंजेक्शन दवाइयों की व्यवस्था करने में मदद कर रही हैं। जरूरतमंदों तक राशन और खाना भी पहुंचा रही हैं।
राजेश शर्मा ने बताया कि देहरादून व अन्य जनपदों मैं अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के कार्यकर्ता सेनेटाइजेशन, मास्क, काढ़ा, दवा किट वितरित कर रहे हैं।
प्रांतीय अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया किकोविड-19 की दूसरी लहर में अधिक सतर्क और सजग रहने की आवश्यकता पर बल दिया है। उन्होंने बताया कि ग्राहक पंचायत द्वारा संचालित सेवा कार्यों का विवरण जारी करते हुए बताया कि ,टीकाकरण के लिए प्रेरणा -,ऑनलाइन सक्रिय डाक्टर- , रक्तदान- प्लाज्मा , ऑनलाइन परामर्श , ऑक्सीजन सिलेंडर व्यवस्था- , संक्रमित परिवारों को भोजन पैकेट-, दवा वितरण- सहित ऑनलाइन चिकित्सा सेवा व परामर्श सेवा से जरूरतमंद लाभान्वित हुए हैं। साथ ही संक्रमित मरीजों के लिए विभिन्न अस्पतालों में बेड व्यवस्था में सहयोग निरंतर जारी है। शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य सेवा में भी कार्य किया जा रहा है। जरूरतमंद मोबाइल नंबर पर पूर्वाहन 11 बजे से संध्या पांच बजे तक संपर्क कर मन की बातें कर सकते हैं।