हल्द्वानी-रानीबाग, भवाली-कैंचीधाम मार्ग पर जाम से कब मिलेगी निजात, प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने दी आंदोलन की धमकी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा एवं प्रदेश कार्यकारिणी के वरिष्ठ पदाधिकारी ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि पर्यटन सीजन नजदीक आ गया है। सरकार द्वारा काठगोदाम-रानी बाग एवं भवाली से कैंची तक लगने वाले जाम से निजात हेतु कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं। सिर्फ कोरी बयान बाजी से काम नहीं चलने वाला नहीं है।
प्रदेश अध्यक्ष ने आज वर्चुअल बैठक में बागेश्वर, अल्मोड़ा, रानीखेत, पिथौरागढ़ के जिला कार्यकारिणी के साथ साथ कुमाऊं मण्डल प्रभारी अश्वनी छावड़ा से भी इस संदर्भ में वार्ता की है। पूरे कुमाऊं मण्डल को जोड़ने वाली इस लाइफ़ लाइन सड़क में रोजाना घंटों जाम से लोगों का बहुमूल्य समय बर्बाद हो रहा है और सरकार कोरी बयान बाजी कर जनता को बेवकूफ बना रही है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वे 28 अप्रेल को अल्मोड़ा में प्रदेश महामंत्री एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों से वार्ता करेंगे। उसके बाद सभी प्रभावित जिलों का भ्रमण कर आन्दोलन की रुपरेखा तैयार करेंगे। यदि व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ तो जून के प्रथम सप्ताह में व्यापक आन्दोलन किया जाएगा।

Ad