देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राज्य में पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने का फैसला किया है। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रशिक्षण प्रभारी व पूर्व कैबिनेट मंत्री नव प्रभात ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रशिक्षण विभाग के अध्यक्ष सचिन राव के मार्गदर्शन में देहरादून में आयोजित जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगणों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के उपरान्त माह मई 2025 में प्रदेशभर में जिलेवार दो-दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
बताया कि उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा माह मई 2025 में जिलेवार आयोजित दो-दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रमों का विस्तृत कार्यक्रम जारी किया गया है। 12 एवं 13 मई 2025 को जिला कांग्रेस कमेटी हरिद्वार ग्रामीण, हरिद्वार महानगर, रूड़की ग्रामीण एवं रूड़की महानगर का दो दिवसीय प्रशिक्षक्षण कार्यक्रम होगा। 15 एवं 16 मई 2025 को जिला कांग्रेस कमेटी नैनीताल एवं महानगर कांग्रेस कमेटी हल्द्वानी का दो दिवसीय प्रशिक्षक्षण कार्यक्रम तय है। 17 एवं 18 मई 2025 को जिला कांग्रेस कमेटी उधमसिंहनगर, रूद्रपुर महानगर एवं काशीपुर महानगर का दो दिवसीय प्रशिक्षक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।






