जीआईसी के प्रधानाचार्य की कार की चपेट में आने से पांच साल की छात्रा की मौत

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कोटाबाग क्षेत्र के ग्राम दोहनिया में गुरुवार को राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य की कार की टक्कर से एलकेजी की पांच वर्षीय छात्रा की मौत हो गई।

गुरुवार दोपहर करीब एक बजे स्कूल की छुट्टी होने पर कोटाबाग क्षेत्र में मायारामपुर के चेतना स्कॉलर स्कूल की वैन बच्चों को घर छोड़ रही थी। दोहनिया गांव में चेतना स्कॉलर स्कूल की एलकेजी की 5 वर्षीय छात्रा कृष्णा पुत्री अनिल कुमार स्कूल वैन से उतरी और रोड पार कर घर को जाने लगी। इसी दौरान सामने से आ रही आदर्श विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य हरीश चंद्र बिनवाल की कार ने बालिका को रौंद दिया। कार की टक्कर लगने के बाद बालिका कुछ दूरी तक कार में फंसकर घिसटती चली गई। ग्रामीणों ने घेरकर कार रुकवा ली और प्रधानाचार्य की कार से ही गंभीर घायल कृष्णा को अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सक डॉ. सलीम अंसारी ने कृष्णा को मृत घोषित कर दिया। कोटाबाग चौकी पुलिस ने आरोपी प्रधानाचार्य बिनवाल को उनकी कार समेत अपने कब्जे में लेकर थाना कालाढूंगी पुलिस के सुपुर्द कर दिया। मृत छात्रा के परिजनों ने आरोपी कार चालक प्रधानाचार्य हरीश बिनवाल और चेतना स्कॉलर स्कूल के खिलाफ कालाढूंगी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।

Ad Ad
Ad