बेरीनाग। कोरोना महामारी में लगाए गए लाॅकडाउन का शराब तस्कर जमकर फायदा उठा रहे हैं। पिथौरागढ़ जिले की बेरीनाग पुलिस ने तसकरी कर लाई जा रही 20 लाख रुपये मूल्य की शराब बरामद की है।
पुलिस के मुताबिक थाना बेरीनाग पुलिस टीम द्वारा सेराघाट बैरियर पर देर रात्रि लगभग एक बजे अल्मोड़ा की तरफ से आ रहे वाहन ट्रक संख्या- यूके 01 सीए -0913 को रोककर चैक किया गया। चालक गोविन्द काण्डपाल पुत्र बसन्त बल्लभ, निवासी काड़ागूठ रामेश्वर थाना – दन्या जिला अल्मोड़ा उम्र- 30 वर्ष, द्वारा 327 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन कर ले जायी जा रही थी, जिस चालक गोविंद को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना बेरीनाग में मु0अ0सं0-11/21, धारा- 51 बी आपदा प्रबन्धन अधिनियम, 188 भा0द0वि0 एवं 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया । शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया । बरामदा शराब की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये आँकी गयी है। शराब बरामदगी में चौकी सेराघाट में नियुक्त आरक्षी प्रमोद कुमार, सन्तोष डोभाल, होमगार्ड अशोक एवं होमगार्ड गोधन का विशेष योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक ने टीम के उत्साहवर्धन हेतु टीम को 2600 रुपये का पुरस्कार दिया।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सुशील जोशी, उप निरीक्षक मनोज धौनी, आरक्षी संजीव यादव, प्रमोद कुमार, संतोष डोभाल, चालक सुन्दर सिंह, गोधन, अशोक शामिल थे।