रुद्रपुर। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि जल्दी ही बाजार खोलने पर निभॅर लिया जाएगा सरकार की मंशा बिना कारण व्यापारियों को परेशान करने की नहीं है। अब हालात सामान्य हो रहे है। शीघ्र ही व्यापारियों के हित में फैसला होगा।
मुख्यमंत्री के रुद्रपुर भ्रमण के दौरान उनसे कई व्यापारी प्रतिनिधियों नै मुलाकात की। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री के समक्ष बाजार खोलने की मांग रखी। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा के साथ शिष्टमंडल मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मिला। उन्हें व्यापारियों की पीड़ा से अवगत कराते हुए एक प्रतिवेदन दिया।जिसमें विगत 15 महीने से कोविड संक्रमण के कारण व्यापारियों की माली हालत का हवाला देते हुए कहा कि प्रदेश का छोटे व्यवसायी और उसके कर्मचारी आज भुखमरी के कगार पर आ चुके हैं इन हालातों में वे कोरोना संक्रमण से पहले ही मर जाएंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि हमारे कई जिले कोविड-19 संक्रमण के न्यूनतम मानकों से नीचे आ गए हैं वहां पर व्यापारी गतियां गतिविधियां तत्काल प्रभाव से पूरी जानी चाहिए। अन्य जिलों में वहां के जिलाधिकारियों के माध्यम से बाजार को खोलने की व्यवस्था करवानी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम इस विषय में गंभीरता से सोच रहे हैं और शीघ्र ही अच्छे परिणाम आने की उम्मीद है उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को बाजार न खुलने से राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है इस पर भी हम गंभीरता से विचार कर रहे हैं की बाजार सुचारू रूप से कैसे खुलवाया जाए। मुख्यमंत्री से मिलने वालों शिष्टमंडल प्रमोद गोयल, गुलशन चावड़ा, राजकुमार गुड्डी, निर्मल सिंह हंसपाल, सुनील ठुकराल, संजय जुनेजा, हरीश अरोड़ा शामिल थे।