उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ ने गृहमंत्री अमित शाह से कहा- कोरोना काल के दो महीने में उत्तराखंड को एक हजार करोड़ का नुकसान

ख़बर शेयर करें -

दिल्ली। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। तकरीबन एक घंटा चली इस मुलाकात में मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति, इससे निपटने के लिए सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी। पहले हरिद्वार महाकुंभ और फिर कोरोना का प्रकोप बढ़ने की वजह से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का दिल्ली दौरा लंबे अंतराल बाद हुआ है।
दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सीधे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास का रुख किया। वह करीब एक घंटा शाह के आवास पर रहे। शाह के साथ शिष्टाचार भेंट के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बारे में जानकारी दी। बताया जा रहा है कि उन्होंने कोरोना की वजह से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को लगे झटके के बारे में बताया। चालू वित्तीय वर्ष के शुरुआती दो महीनों में ही राज्य को एक हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा है। पर्यटन क्षेत्र को बड़ी क्षति हुई है।
उन्होंने केंद्र से आर्थिक मदद और केंद्रपोषित योजनाओं के माध्यम से अधिक सहायता दिलाने की पैरवी की। मुख्यमंत्री ने इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा से भी मुलाकात की। दोनों के बीच राज्य के सियासी हालात पर भी चर्चा हुई। बाद में इस मुलाकात पर विजय बहुगणा ने भी मीडिया के बीच टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री के बीच वार्ता होगी तो राज्य के बारे में चर्चा स्वाभाविक है।

Ad