नेशनल हांइवे पर कार व स्कूटी की भिड़ंत, स्कूटी सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। लालकुआं-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार और स्कूटी के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि स्कूटी सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि, स्कूटी और कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं, पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार गत देर रात्रि मोतीनगर चौराहे के पास हाईवे पर लालकुआं से आ रही कार और हल्द्वानी की तरफ से जा रही स्कूटी की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। जिसमें स्कूटी सवार बुरी तरह से घायल हो गए। इस बीच हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पहुंची और कार चालक की मदद से घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने दोनों ही लोगों को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक अल्मोड़ा जिले के तलवाड़ बाड़ी के रहने वाले थे, जो मोटाहल्दू में एक रेस्टोरेंट में काम करते थे। पुलिस की मानें तो मृतकों का नाम दीवान सिंह बिष्ट (उम्र 30 वर्ष) और अभय बिष्ट (उम्र 21 वर्ष) है. पुलिस अब दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर रही है। हादसे की सूचना के बाद परिजन भी अल्मोड़ा से हल्द्वानी पहुंच गए हैं। वहीं, कार चालक का नाम रूपचंद श्रीवास्तव बताया जा रहा है, जो हल्द्वानी के गौजा जाली के रहने वाला है। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लिया है। उधर, हादसे के बाद दोनों परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है दीवान सिंह बिष्ट दो बच्चों का पिता था। फिलहाल, पुलिस इस हादसे की बारीकी से जांच कर रही है।

Ad