काली नदी में गिरा वाहन, एक महिला का शव मिला, फूड इंस्पेक्टर सहित दो लोग लापता

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। धारचूला के दारमा घाटी के गांवों में सरकारी राशन पहुंचाकर वापस तहसील मुख्यालय लौट रहा एक वाहन सोमवार देर रात दुर्घटनाग्रस्त होकर काली नदी में समा गया। मंगलवार को हादसे की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन ने खोजबीन शुरू की तो वाहन में सवार एक महिला का शव बरामद हुआ। जबकि, फूड इंस्पेक्टर सहित दो लोगों का सुराग नहीं लग सका है।

धारचूला से पूर्ति निरीक्षक पुष्कर बोनाल, ग्राम बोना से दारमा घाटी के गांवों में सरकारी राशन पहुंचाने के लिए दो दिन पहले निकले थे। सोमवार को वह वापस तहसील मुख्यालय धारचूला लौट रहे थे। दारमा घाटी से करीब 37 किमी दूरी तय कर वह चैतुलधार के समीप पहुंचे। यहां से धारचूला की दूरी महज 18 किमी ही शेष रह गई थी, लेकिन अचानक वाहन अनियंत्रित होकर करीब 80 मीटर नीचे काली नदी में जा गिरा। मंगलवार को पूर्ति निरीक्षक के तहसील मुख्यालय न पहुंचने पर पूछताछ शुरू हुई। कुछ देर बाद पुलिस प्रशासन को घटनास्थल से 15 किमी दूर खोतिला में कार्य कर रहे मजदूरों ने काली नदी किनारे एक महिला का शव देखे जाने की सूचना दी। कोतवाल कुंवर सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। मृतक की शिनाख्त सरस्वती चलाल (48)पत्नी लक्ष्मण सिंह चलाल,चल के तौर पर हुई है।

Ad