कोविड कफ्यूॅ के नाम पर बाजार बंद रखने का विरोध: हल्द्वानी कोतवाली में प्रदर्शन कर दी गिरफ्तारी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखंड सरकार के कोविड कफ्यूॅ के नाम पर फाजार खोलने की अनुमति न मिलने से नाराज व्यापारियों ने आज कोतवाली पहुंच कर नारेबाजी की। उन्होंने सांकेतिक गिरफ्तारी भी दी। कोविड नियमों को देखते हुए 19 व्यापारियों की गिरफ्तारी के लिए सूची कोतवाली प्रभारी को सौंपी।
प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष नवीन वर्मा; मुख्य चुनाव अधिकारी प्रमोद गोयल के संयुक्त नेतृत्व में व्यापारियों ने गिरफ्तारी दी प्रदेश अध्यक्ष नवीन वमाॅ ने कहा कि अब जब सरकार व्यापार नहीं करने देना चाह रही है तो हमें गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया जाए कहा कि जब कारोबार ही नहीं है तो घर नर बैठे रहने का कोई कारण नहीं बनता। कहा कि बिना कारोबार के घर की जरूरतें वा अन्य कार्य कैसे करेंगे। कहा कि जब मुंबई, दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बिजनौरजैसे बाजार खुल रहे है तो उत्तराखंड में व्यापार क्यों बंद किया गया है।
मुख्य चुनाव अधिकारी प्रमोद गोयल ने कहा कि जब पड़ोसी राज्यों में कारोबार खोला जा रहा है तो उत्तराखंड में ऐसी कौन सी मजबूरी सरकार को विवश कर रही है,जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता ने कहा कि सरकार पूरी तरह निरंकुश हो चुकी हैह ताना शाही रवैया इख्तियार कर रही है। जिसे किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।आज गिरफ्तारी देने वालों में प्रदेश मंत्री रूपेंद्र नागर,जिला महामंत्री हर्ष वर्द्धन पांडे, कुसुम दिगारी ,उर्वशी बोरा, ममता बिस्ट, विनीता शर्मा, सुरभि महरोत्रा,गीता बिस्ट महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा,महामंत्री मनोज जायसवाल, ग्रामीण अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, महामंत्री प्रताप जोशी, युवा अध्यक्ष पवन वर्मा, महामंत्री कृष्णा फुलारा,युवा जिला महामंत्री परमजीत पम्मा, संदीप गुप्ता, नदीम खान, लाला जायसवाल, सूरज लाम्बा,अशोक सिंधी, कौशलेंद्र भट्ट, नीरज गुप्ता, संदीप सक्सेना,विपिन साहू,सहित शहर के प्रमुख व्यापारी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बाद में व्यापारियों ने कोतवात मनोज रतूड़ी को 19 व्यापारियों की लिस्ट सौंपी, जिन्हें कोतवाही से ही वापस भेज दिया गया।

Ad