दिल्ली में मुख्यमंत्री केजरीवाल की नई पहल, जहां वोट वहां वैक्सीन

ख़बर शेयर करें -
  • दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वैक्सीन की किल्लत के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में टीकाकरण के लिए शुरू किए जा रहे है ‘जहां वोट वहां वैक्सीनेशन’ के बारे में जानकारी दी।
    मुख्यमंत्री ने कहा कि 45 साल से अधिक लोगों के लिए दिल्ली मे एक स्पेशल अभियान शुरू किया जा रहा है जिसका नाम ‘जहां वोट वहां वैक्सीनेशन’ है। सीएम केजरीवाल के अनुसार अगर वैक्सीन की कमी नहीं हुई तो इस अभियान के तहत 4 हफ्तों में 45 साल से अधिक सभी लोगों को दिल्ली में वैक्सीन लगा दी जाएंगी।
    बकौल मुख्यमंत्री, इस अभियान के तहत हम लोगों के घर-घर जाएंगे और कहेंगे कि जहां आप वोट डालने जाते हो आप वहीं जाएं और वहां पर आपके वैक्सीनेशन का हमने इंतजाम किया हुआ है। हर हफ्ते 70 वार्ड में ये अभियान किया जाएगा।
    केजरीवाल ने बताया कि जिन 70 वार्ड में ये अभियान शुरू किया जा रहा है वहां के बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) को आज ट्रेनिंग दी जा रही है। ये बीएलओ अगले दो दिन हर घर में जाकर पूछेंगे कि 45 साल से अधिक के लोग कौन है, क्या उन्हें वैक्सीन लग चुकी है अगर नहीं तो वो उन्हें वैक्सीन लगवाने का स्लॉट देकर आएंगे।
Ad