महामारी में जन सेवा करने के बजाए, घर बैठकर बयान बाजी में व्यस्त हैं विपक्षी नेता: भाजपा

ख़बर शेयर करें -

जागेश्वर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व जागेश्वर सीट पर पाटीॅ प्रत्याशी रहे सुभाष पांडेय ने कहा है कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार इस कोरोना काल में भी लोगों को रोजी-रोटी उपलब्ध कराने के लिए ठोस कदम उठा रही है। राज्य सरकार ने कड़े फैसलै लेकर पहाड़ों में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस को रोकने का काम किया है। साथ ही गरीब परिवारों के लिए तीन माह तक राशन की व्यवस्था की है।
जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के खौडी,खेती,देवीनगर,धारी,कुमड,आदि गांवों में स्थानीय जनता के दुख सुख में भागीदारी करने पहुंचे भाजपा नेता श्री पांडेय ने कहा कि इस महामारी में भी विपक्षी दल लोगों की सहायता करने के बजाय घरों में बैठकर बयान बाजी तक सीमित रहे। उन्होंने भारत सरकार कै कामों की सराहना कै बजाए कमियां निकालने की कोशिश की। कहा कि सरकार अब कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए घर के नजदीक टीकाकरण बूथ बनाने जा रही है। इसका सभी को लाभ मिलेगा। इस दौरान उन्होंने जनता को मास्क एवं सैनेटाइजर एवं अन्य राहत सामग्रियां बाटकर सभी से कोराना से बचाव की अपील की।कोविड़ 19 में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के पालन करने हेतु लोगो को प्रेरित कर इस महामारी के दौर में जनता से उनके सुख दुख में हमेशा खड़े रहने का वादा किया ।साथ में भैंसाडी जिला पंचायत प्रतिनिधि मनोज पंत ,प्रधान संगठन अध्यक्ष प्रताप गैडा,मण्डल उपाध्यक्ष भाष्कर पांडेय ,मण्डल मंत्री दिवान राम,भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष करन पाठक , पूर्व विस्तारक विजय पाठक ,युवा मोर्चा उपाध्यक्ष सूरज मेहरा; संजू पाठक,दीपक उप्रेती,गोधन मेहरा, आन सिंह,मोहन सिंह,विनय पाठक,राकेश उप्रेती,प्रकाश पाठक,ग्राम प्रधान धूरा विमल कुमार,पवन पाठक,ललित पाठक जी आदि रहे।

Ad