मसूरी में 15 फीसदी होटल खुले, पहुंचने लगे दिल्ली के पयॅटक

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। हाल ही के दिनों में देश और उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में खासी कमी आई है। इसके साथ ही लंबे समय से चारदीवारी में बंद लोग अब सैर सपाटे पर निकलने लगे हैं। दिल्ली समेत मैदानी इलाकों के लोगों ने मसूरी का रुख शुरू कर दिया है। सैलानियों का आगमन शुरू होने के साथ ही मसूरी में 15 फीसदी होटल खुल गए हैं। मसूरी में करीब ढाई सौ होटल हैं।
सोमवार को लाइब्रेरी, कैमलबैक रोड सहित शहर के विभिन्न स्थानों पर सैलानियों के वाहन खड़े नजर आये। वहीं कई होटलों में भी पर्यटकों की चहल कदमी शुरू हो गई है। उतराखंड होटल एसोसिएशन के अनुसार मसूरी में अभी 15 फीसदी होटल खुल गए हैं। उनके होटल में कुछ कमरे लगने शुरू हो गये हैं। कुछ ऑनलाइन बुकिंग भी मिल रही हैं।
होटल स्वामी बताते हैं कि उन्हीं पर्यटकों को कमरा दे रहे हैं जिनके पास 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट है। यदि सरकार कोविड कर्फ्यू में थोड़ी राहत देगी तो आने वाले दिनों में मसूरी में पर्यटकों की संख्या बढ़ सकती है। पर्यटक मसूरी आना चाहते हैं और इस संबंध में इन्क्वायरी भी आ रही है। लेकिन पर्यटक मार्केट में नहीं घूम पा रहे। बाजार खुलने चाहिए लेकिन कोविड नियमों के तहत ही लोग बाजार में घूमें और गाइडलाइन का पालन करें।

Ad